मैं अल हिन्द पार्टी के प्रारंभिक सदस्यता मण्डल में भर्ती होना चाहता हूँ।
मेरी उम्र 18 वर्ष से अधिक है ।
मैं अल हिन्द पार्टी के सिद्धांतों और कार्यक्रमो में विश्वास रखता हूं।
विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान में मेरा पूर्ण विश्वास और निष्ठा हैं और समाजवाद, धर्मनिरपेक्ष तथा लोकतंत्र के सभी सिद्धांतों पर अधारित भारत की एकता, प्रभुसत्ता और अखंडता बनाये रखूंगा।
मैं किसी ऐसे अन्य राजनीतिक ,साम्प्रदायिक, अथवा अन्य दल का सदस्य नहीं हू जिसका पृथक विधान एवं कार्यक्रम हो ।
मैं जाति तथा संप्रदाय के आधार पर किसी प्रकार के भेदभाव में विश्वास नहीं रखता हू।
मैं अल हिन्द पार्टी के संविधान, नियमों, और अनुशासन को पालन करने का वचन देता हूं।
मेरी जानकारी के अनुसार हमारे बाप दादाओ ने चौथी/ पांचवी/छठवीं/सातवीं पीढ़ी ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था जिसमें हमारे पूर्वजो ने देश के सम्मान के खातिर अपनी जर जोरु जमीन लुटा दी, फांसी खाई, गोलियां खाई, जेलों में सडे, काले पानी की सजा काटी, देश निकाले मिले और अंकित अपराधी जनजाति ऐक्ट के द्वारा 1871 से 31 अगस्त 1952 तक जन्म जाति अपराधी के मुकदमे झेलने के बाद आज भी हम अपने देश के सम्मान के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है।
मैं इस फॉर्म से साधारण सदस्यता के रूप में 100 रुपये जमा कर रहा हू।
मेरी उम्र 18 वर्ष से अधिक है
मैं मादक पदार्थ और नशीली दवाओं का उपयोग नहीं कर्ता हू।
मैं धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखता हूं और सभी का आदर करते है।
मैं राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा समय समय पर निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने का वादा करते है।
मैं सक्रीय सदस्य के रूप में 1000 रुपये जमा कर रहा हूं।
वर्ष 2021 - 22 में 100 सदस्य बनाने का वचन देता हूं।
साधारण सदस्य- बी डी सी तक चुनाव लड़ सकेंगे (शुल्क-100 रुपये प्रति वर्ष.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य- पार्टी की योजनाओं नीतियों कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं ( शुल्क-1000 रुपये) प्रति वर्ष.
सक्रीय सदस्य- जिला पंचायत और नगर निगम के चुनाव लड़ सकते है और अपने क्षेत्र के विधायक और संसद के टिकट हेतु वोट करेगे। सदस्यता शुल्क-1000 रुपये प्रति वर्ष.
अति सक्रिय सदस्य- अपने विधानसभा क्षेत्र से टिकट पाने के हकदार होगे सदस्यता शुल्क 5000 रुपये प्रति वर्ष.
विशिष्ट सदस्य- अपने लोकसभा क्षेत्र से संसद का चुनाव लड़ सकेंगे लोकसभा का उप चुनाव कहीं से लड़ सकेंगे सदस्यता शुल्क 10000 रुपये प्रति वर्ष.
अति विशिष्ट सदस्य- विधान परिषद का चुनाव लड़ सकेंगे सदस्यता शुल्क - एक लाख रुपये प्रति वर्ष.
अति विशिष्ट सदस्य- राज्य सभा चुनाव लड़ सकेंगे, सदस्यता शुल्क 10 लाख रुपये प्रति वर्ष.