Who We Are
Welcome to al hind party
अल हिन्द पार्टी दिखाती है कि अल हिन्द बनाम भारत , 12 वीं शताब्दी तक क्या था जिसकी सीमायें तुर्की से फिलीपींस तक थी तथा भारत मे राज करने वालों ने किस प्रकार भारत में उपजे बौद्ध धर्म को संसार मे फैलाया आदि आदि l अल हिन्द पार्टी का मुख्य कार्य भारत की आजादी की लडाई 1857-58 को सत्यता के साथ संसार में दिखाना है
अतैव इसके लिये हमने अल हिन्द पार्टी के नाम से जहां सुप्रीम कोर्ट ( w.p.no. 549/2015) व दिल्ली हाई कोर्ट ( w.p. (c)8053/2016) मे केस किया वही आरटीआई मे केस करके केंद्रीय सरकार को मजबूर किया कि वह 1857-58 के 4 करोड से अधिक शहीदों के नाम अपने गजट पर प्रसारित करे , क्योंकि केंद्रीय व राज्य सरकारे न तो ग्रहमंत्रालय व शिक्षा मंत्रालय द्वारा आधी अधूरी बनाई 1857-58 की सूची को मानती है और न ही अपनी सूची उपरोक्त न्यायालयों को बताने को तैयार है हमारी अल हिन्द पार्टी के दबाव में केन्द्रीय सरकार ने 1857 की 150 वीं वर्षगांठ (2007) पर जहां पूरे देश से आये नौजवानों की मार्च मेरठ ( उत्तर प्रदेश ) से 10 मई 2007 को दिल्ली तक कराये जिसमें 50 हजार से अधिक देश के नौजवानो नेे भाग लिया तथा तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम एपीजे अब्दुल कलाम जी ने अपना भाषण दिया आदि l तब से अल हिन्द पार्टी प्रयासरत है कि 1857-58 का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक इंडिया गेट नई दिल्ली पर बने आदि l
POLICY AND PLAN:-
1857-58 के शहीदों के आज के वंशजों के माध्यम से पूरे देश से उनकी सूची तैयार करके उनकी आज की संतानो ( बिमुक्त जन जातियों ) को अलग से केन्द्र व राज्यों में आरक्षण के साथ 1857 स्वतंत्रता सेनानी पेंशन व मान- सम्मान दिलवाना तथा सभी 1857 शहीदी गांवो , कस्बों, को 1857 शहीदी घोषित कर शहीदी भगतसिह के गांव खटकर कलां ( पंजाब) की तरह दोबारा बसा कर 1857 राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाना आदि तथा सभी जिला मुख्यालय , राज्यों की राजधानियों एवं केन्द्र मे इंडिया गेट नई दिल्ली पर 1857 राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनवाना आदि l
अल हिन्द पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट मे केस करके जातीय जन गणना करवाने के लिये वाध्य किया तथा 01 जनवरी 2021 से पिछडों को आबादी के अनुसार हिस्सेदारी व भागीदारी का आंदोलन करेगी l
FOUNDER MEMBER:-
अल हिन्द पार्टी पंजीकरण के लिये ११० महिला पुरूषों ने अपने हलफनामे दिये जिसमे आधे से अधिक मर चुके है इसमे कुछ सक्रिय संस्थापक सदस्यो के नाम पते दे रहे है l
Founder and National president-
डा ओमकार नाथ कटियार ( गौरव सेनानी) राष्ट्रीय अध्यक्ष
कौरू मिर्जापुर कलां संदलपुर कानपुर देहात यूपी 209115
National Secretary General
डा निर्मल पटेल ( प्रधान महासचिव)
कौरू मिर्जापुर कलां संदलपुर कानपुर देहात यूपी 209115
National Vice president -
नवाब खां वारसी ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष )
भोगनी पुर कानपुर देहात यूपी
National vice president -
राम प्रकाश कुशवाहा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)
संगसियापुर अकबरपुर कानपुर देहात यूपी 209101
National vice president-
राधेश्याम ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)
कौरू मिर्जापुर कलां पोस्ट संदलपुर कानपुर देहात यूपी 209115
National General secretary -
पन्ना लाल कुशवाहा ( राष्ट्रीय महासचिव)
कौरू मुहम्मदपुर सुल्तानपुर , पोस्ट संदलपुर ,कानपुर देहात यूपी 209115
National organisational secretary -
अमित कुमार ( राष्ट्रीय संगठन सचिव )
कौरू जलालपुर डेरापुर , संदलपुर कानपुर देहात यूपी 209115
National organisation in charge -
अनिल प्रताप सिह
ग्राम दरियापुर, पोस्ट अन्तापुर कानपुर देहात यूपी 209115
National treasurer -
श्री मती पुष्पा देवी
कौरू मिर्जापुर संदलपुर कानपुर देहात यूपी 209115
MEMBERSHIP:-
सदस्यता :-
नियम:- 1 अल हिन्द पार्टी में कोई भी व्यक्ति / महिला जिनकी उम्र 18 साल से अधिक हैl
2 अल हिन्द पार्टी के सिद्धान्तो एवं कार्यक्रमो मे बिश्वास करता हो l
3. विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान मे बिश्वास रखता हो l
4. समाजवाद - धर्मनिर्पेक्ष्य वाद, तथा लोकतंत्र के सिद्धांतो पर आधारित भारत की एकता, प्रभुसत्ता एवं अखंड बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध हो l
5.किसी अन्य राजनैतिक, सम्प्रदायिक,अथवा अन्य दल का सदस्य न हो जिसका प्रथक बिधान व कार्यक्रम हो l
6. जो अल हिन्द पार्टी के संविधान, नियमो और अनुशासन को पालन करने के प्रतिबद्ध हो l
7. जो हर वर्ष अपनी निश्चित सदस्यता शुक्ल पार्टी के खाता मे जमा करता हो l
8. मादक पदार्थों का सेवन न करता हो l
9. सभी का आदर करता हो l
10. पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों आने मे सक्षम हो l
ORGANIZATIONS:-
अल हिन्द पार्टी मे 57 संगठन अपने राष्ट्रीय अध्यक्षों के अधीन अपनी अपनी नीतियां, बिचारो,लक्ष्यो को लेकर स्वतंत्र रूप मे काम करके अल हिन्द पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के अधीन काम करते है इन संगठनो के अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्य कारिणी व राष्ट्रीय संचालन समिति के सदस्य होते है उनके संगठनो के ५ और सदस्य राष्ट्रीय कार्य कारिणी मे रह सकते हैं l
2. महाबीरी बाल्मीकी ब्रिगेेड
3. झलकारी बाई कोरी ब्रिगेड
4. अवंती बाई लोधी ब्रिगेड
5. ऊदा पासी ब्रिगेड
6. बेगम हजरत महल ब्रिगेड
7. राव तुला राम ब्रिगेड
8. राजा जय लाल सिह ब्रिगेड
9. बीर कुंअर सिह ब्रिगेड
10. छात्र विकास संगठन
11. युवा विकास संगठन
12. 1857 आजाद हिन्द महासंघ
13. महिला विकास संगठन
14. पथिक सेना
15. 1857 शहीदी सेना
16. न्याय सेना
17. रासबिहारी बोस क्रांति सेना
18. पटेल वाहिनी
19. लोहिया बिचार मंच
20. किसान चेतना मंच
21. एक्स सर्विसमैन डवलवमेंट कौंसिल आफ इंडिया
22. अधिकार वंचित शोषित समाज संघर्ष समिति AS4
23. दलित शोषित मोर्चा
24. दलित शोषित संघर्ष मोर्चा
25. क्रांतिकारी शोषित मोर्चा
27. अहिल्या बाई ब्रिगेड
28. अखिल भारतीय क्रांतिकारी परिषद
29. गुर्जर आरक्षण युद्ध सेना
30. बिमुक्त जन जाति आरक्षण संघर्ष समिति
31. सामाजिक न्याय संगठन
32. लेबर फ्रंट
33. रानी लक्ष्मी बाई ब्रिगेड
34. नाना राव साहेब पेशवा ब्रिगेड
35. तात्या टोपे ब्रिगेड
36. बीरसा मुंडा ब्रिगेड
37. मंगल पांडे ब्रिगेड
38. राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ
39. बहुजन सेना
40. 1857 युद्ध बिजय वंशज महासंघ
41. 1857 आजाद हिन्द कौंसिल
42. भ्रष्टाचार उन्मूलन महासंघ
43. इंडियन इन्टेलेचुअल फोरम
44. इंटेकचुअल पोलिटकल फोरम
45. आल इंडिया बैकवर्ड क्लाश फाउंडेशन
46. अखिल हिन्द मूल निवासी संघ
47. क्रांतिकारी गणेश महतो बिमुक्त महासंघ
48. धन सिह कोतवाल ब्रिगेड
49. गाडिया लोहार बिमुक्त जन मोर्चा
सक्रिय सदस्य :-
ऊपर दी गयी शर्तो को पूरा करने वाला कोई भी भारतीय नागरिक सक्रिय सदस्य बन सकेगा उसको हर साल 1000रूपया की सक्रिय सदस्यता लेनी होगी जो नगर निगम अथवा जिला पंचायत के चुनाव लडने का अधिकारी बन जाता है इसके अतिरिक्त 1. अपने क्षेत्र के बिधान सभा अथवा लोकसभा चुनाव लडने वाले प्रत्याशी को प्रत्याशी चयन मे वोट करेगा जो जितने साल पुराना सक्रिय सदस्य है उसके साल के अनुसार वोट माने जाये l जिससे बिधान सभा व लोकसभा लडने वाले प्रत्याशियो के सामने उनकी अहमियत मिनी बिधायक अथवा मिनी सांसद की बन सकेगी l
साधारण सदस्यता :-
सच्चे,ईमानदार, मेहनतकश साधारण सदस्यता लेकर , किसी भी संगठन अथवा पार्टी का पद हासिल कर सकते है
1. सौ सदस्य बनाकर को पार्टी का सक्रिय सदस्य बन सकता है और जिला पंचायत अथवा नगर निगम के चुनाव लड सकेगा l
2. 500 सदस्य बनाकर वो अतिक्रियाशील सदस्य बन सकता है और अपनी बिधान सभा से चुनाव लडने का हकदार बन सकता है l
3. 1000 सदस्य बनाकर वह बिशिष्ठ सदस्य बनकर अपनी लोकसभा से अथवा किसी भी लोकसभा से चुनाव लडने का अधिकारी बन सकता है l
विशिष्ठ सदस्य :-
पार्टी के संविधान 3 घ के अनुसार जो भारतीय नागरिक हर साल 10000/- रूपया की सदस्यता लेगा वही पार्टी का लोकसभा चुनाव लड सकेगा उसको भी संविधान की 3 ग की सारी शर्ते पूरी होने पर चुनाव लडने का अधिकारी बनेगा l नोट:- संविधान की धारा 3 ग पूरी होने सिर्फ 10000/ - वार्षिक सदस्य ही लोकसभा चुनाव लड सकेगे पार्टी आला कमान अथवा पार्टी को मोटी रकम देने वालो को टिकट बिल्कुल नही मिलेगा l
अति विशिष्ठ सदस्य :-
पार्टी संविधान की धारा 3 ड. के अनुसार जो पार्टी में हर साल एक लाख के सदस्य बनेगे वे ही बिधानपरिषद का चुनाव लड सकेगे l
अतिक्रियाशील सदस्य :-
पार्टी संविधान की धारा 3 ग के अनुसार जो भारतीय नागरिक हर साल 5000/- की सदस्यता लेगा वह अपनी बिधानसभा से चुनाव लडने का पात्र होगा इसके अतिरिक्त
1. जिससे सबसे अधिक सक्रिय सदस्यों ने वोट किया है
2. जिसके पास सबसे अधिक सक्रिय सदस्यों का समर्थन है l
उन सभी के नाम राज्य व केन्द्र चुनाव समिति के पास भेजी जायेगी जो समिति बनाकर उनके अपराधो एवं चरित्र की जांच करेगी l यदि सबसे अधिक सक्रिय सदस्यों का मत हासिल करने वाले का चरित्र संदिध है तो उच्च समिति दूसरे अधिक वोट पाने वाले पर बिचार करेगी यदि दूसरे मे कुछ खोट है तो तीसरे और चौथे अथवा पांचवे पर बिचार करेगी l
नोट:- मोटी रकम पार्टी को अथवा आलाकमान को देने वालो को टिकट नही मिलेगा l जो पार्टी मे 5000/ - वाले सदस्य है उनके नाम पर बिचार होगा l
पद:- राष्ट्रीय स्तर पर
1. राष्ट्रीय अध्यक्ष - एक
2. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- दस
3.राष्ट्रीय महासचिव - दस
4. प्रधान महासचिव - एक
5. राष्ट्रीय सचिव 20
6. संगठन सचिव 5
7. सभी राज्यो के प्रभारी
8. सभी राज्यों के अध्यक्ष एवं सभी
9 ऐसे मंडल स्तर पर सभी पद
10. ऐसे ही जिला , तहसील , ब्लाक , टाउन एरिया व नगरो के पद
अति विशिष्ठ क्रियाशील सदस्य :-
पार्टी की धारा 3 च के अनुसार जो भारतीय नागरिक हर साल 10 लाख की सदस्यता लेगे वे ही राज्य सभा का चुनाव लड सकेगे l